शराब बेचने वाला दिवालिया हो गया
अक्सर शराब पीने वाले हो जाते हैं कंगाल,
यहाँ शराब बेचने वाला ही दिवालिया हो गया।
बोतले मँहगी सब कर गया हज़्म,
यहाँ तो अदभुत रिया हो गया।
देशद्रोही आज माल्या हो गया।
बैंक वाले याचिकाओं पर मांगते रहे जवाब,
और मीडिया तमाम सवालिया हो गया।
किसान कर्ज़ चुकाने के लिए हो रहे खुद फना,
और धनवान कर्ज़ लेकर रश्हा हो गया।
कर रहा अपनी ज़मीन से ज़िल्लत,
देखो आज का इनसान कितना बेहया हो गया।
अक्सर शराब पीने वाले हो जाते हैं कंगाल,
यहाँ शराब बेचने वाला ही दिवालिया हो गया।

No comments:
Post a Comment